नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर एक नई जानकारी के साथ आज हम बात करेंगे
कि आप बिना SBI branch visit किए । yono apps की मदद से ऑनलाइन yono sbi account open online कर सकते है।
आज
की बदलती हुई technology और लोगों का sbi बैंक के प्रति बढ़ते बिस्वास और
sbi बैंक अकाउंट opening के लिए बड़ती लोगों की भीड़ को देखते हुए sbi ने
yono apps को लॉन्च किया है। जिसके सहायता से आप ऑनलाइन sbi account घर
बैठे ओपन कर सकते है ।और मोबाइल रिचार्ज, Paytm online shopping और बहुत कुछ सुविधा का फायदा ले सकते हैं।
SBI yono apps kiya hai
सबसे पहले हम जान लेते हैं की yono apps किया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि yono एप्स की full form you only need one है । यूनो एक भारतीय स्टेट बैंक का एक ऑफिशियल ई बैंकिंग ऐप्स है। जिसको भारत में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2 7 नवंबर 2017 को लॉन्च किया था। जिसकी सहायता से हम SBI account के द्वारा घर बैठे से संबंधित सभी कार्य आसानी से कर सकते हैं। जैसे कि मोबाइल रिचार्ज मनी ट्रांसफर ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन के साथ-साथ अकाउंट में आप मनी डिपॉजिट और ट्रांसफर भी कर सकते हैं और डेबिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी मिलती है योनो एसबीआई पूरी तरह से पेपरलेस अकाउंट है।
Yono apps ko install kaise kare?
Yono sbi apps को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। चाहे आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन हो या फिर आईफोन आपको साधारण सा काम करना है।
आप अपने mobile play store में जाएं और वहां दिखाई दे रहे सर्च बार में
SBI yono टाइप करके सर्च करें आपके सामने yono sbi एप्स आ जाएगा और आप उसे
install बटन पर क्लिक करके फोन में install करें।
Yono sbi apps se online account open karne ke liye kuch jaruri docoments
- आवेदक (Applicant) का आधार कार्ड ।
- आवेदक(Applicant) के nominee का आधार कार्ड ।
- आवेदक (Applicant) का पासपोर्ट size photos
- आवेदक (Applicant) पैन कार्ड ।
- आवेदक (Applicant) के पास अपना मोबाइल होना नंबर चाहिए।
- आवेदक (Applicant) का उम्र 18 साल होना चाहिए।
- आवेदक(Applicant) का email ID होना चाहिए।
Yono sbi se Digital saving account or sbi yono insta saving account deferent apko janna bahut jaruri hai।
जब हम sbi yono apps से अकाउंट ओपन करने के लिए सोचते हैं तो हमारे पास दो ऑप्शन आते हैं। एक है Sbi yono digital saving account और दूसरा है। sbi insta saving account ।
SBI yono digital saving account.
1- अगर आप डिजिटल सेविंग अकाउंट खाता खोलते हैं तो इस प्रकार के अकाउंट में अपनी मर्जी के हिसाब से रुपए जमा करके रख सकते हैं। और इसमें किसी प्रकार का भी कोई पाबंदी लगता है।
2- और साथ ही डिजिटल सेविंग अकाउंट से प्रतिदिन ₹100000 तक निकाल सकते हैं।
3-और एसबीआई डिजिटल अकाउंट में चेक बुक नहीं मिलती है। चेक को पूरा करने के लिए ₹10 फीस अलग से देनी होती है।
4- डिजिटल सेविंग अकाउंट में आपको nominee की सुविधा फ्री में मिलती है।
5- साथी एक एटीएम कार्ड भी मिलता है इस खाते को पूरी तरह एक्टिवेट करवाने के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने समय सिलेक्ट की हुई ब्रांच में full kyc करवाने के लिए जाना पड़ता है।
Yono sbi insta saving account.
1- SBI insta saving अकाउंट में केवल साल में एक लाख तक का balance रख सकते हैं। और दो लाख तक का लेनदेन कर सकते हैं।
2- इस अकाउंट में आपको किसी भी ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं है। यह एक ओटीपी पर आधारित अकाउंट है यह अकाउंट घर बैठे actived कर सकते हैं।
3- SBI इंस्टा सेविंग अकाउंट में आपको 1 साल के अंदर ब्रांच जाकर अपना Biomatric kyc करवाना है। इसके बाद आपका इंस्टा सेविंग अकाउंट डिजिटल या रेगुलर सेविंग अकाउंट में अपग्रेड हो जाता है जिसमें आपका अकाउंट जिस भी अकाउंट में अपग्रेड हुआ है। उसके अनुसार ही सेवाएं मिलती है।
4- इस अकाउंट में आपको एक Rupay atm/debit कार्ड मिलता है जिसकी मदद से आप प्रति दिन एटीएम से ₹40000 तक निकाल सकते हैं। और 50000 तक ऑनलाइन पेमेंट शॉपिंग भी कर सकते हैं।
5- इस अकाउंट भी एक डिजिटल अकाउंट है इसलिए यहां भी आपको पासबुक नहीं मिलती है। आप
internet banking या yono Apps की मदद से अपना लेनदेन कर सकते हैं।
6- इस अकाउंट में आपको फ्री में चेक बुक नहीं मिलती पर आपको अलग से अप्लाई कर सकते हैं।
7- इस अकाउंट में आपको nominee की सुविधा मिलती है।
8- SBI yono insta एक digital Saving account है।
अब आपको पता चल गया होगा की sbi digital saving account और sbi yono insta saving account दोनों मैं किया फर्क़ है।
Yono apps se sbi mae online account open kare