Free website blog kaise banaye online paise kamane ke liye

how to create free blog and earn money

Free website blog kaise banaye online paise kamane ke liye

Free me वेबसाइट कैसे बनाये 

नमस्कार दोस्तों आज के पोस्ट मे हम आपको बताएँगे की आप   how to create free blog and earn money और blog  Website से कैसे पैसे कमा सकते है इसके लिए बस आप हमारे पोस्ट को  सुरु से लेकर अखरी तक ध्यान  पढ़े , आज हम आपको Blog Kaise Banaye process बताएंगे ।

 आज के time में Internet से पैसे कमाने के बहुत तरीके है लेकिन उनमे से Blog सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण और अच्छा तरीका है  पैसा कमाने के लिए , जिसको आप बिना किसी Investment के शुरू कर सकते है। आज के इस पोस्ट हम आपको बताएँगे आप how to create free blog and earn money  

Free blog बनाने के आपको मार्केट मे  बहुत सारे आधार site मिल जाएगा  अगर आप बनाना चाहते है तो हम आपके लिए सबसे अच्छे Free Blogging Platform के बारे में जानकारी देने वाले है। 

     Free Website बनाने से पहले आपको blog  से जुड़े सारी जानकारी  जिनके बारे में आपको जानना बहुत जरुरी है। जिससे आपको Blogging करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो।  

    What Is Blog In Hindi  हिंदी में ब्लॉग क्या है। 

    Blog को हम Website भी कह सकते है। हम  Post लिख कर Google Search Engine पर public करते है और जो ब्लॉग बनाते है वो blogging भी करते है अपने Blog पर हम जो पोस्ट लिखकर डालते है उसे Blogging कहते है। 

    आज के time में Blog बनाने के वैसे तो बहुत से तरीके है जिसपर हम blogging करते है ब्लॉग बनाने के कोइ सारे पैड साइट बी है। लेकन Google पर Blogging एक मुफ्त सर्विस है जिसपर आप फ्री Blog/Website बना सकते है। और आसानी से ब्लॉग को build up कर सकते हैं। 

    साधारण भाषा में कहे तो आप जब google में कुछ search करते है तब आपके सामने जो results निकल के आता है वो सब किसी न किसी Website का Data ही दिखती है जिसपर लोग अपने पोस्ट को लिखे हुए रखते है जिनको हम read करते है इसे ही पोस्ट लिखने वाले platform को ब्लॉग या website कहते। 

    Why did the blog make


    दोस्तों ब्लॉग बनाने के बहुत सारे कारण हो सकते है लेकिन सब के लक्ष्य  अलग अलग होता है और आप किस काम के लिए ब्लॉग बना रहे है वो भी आप पर ही निर्धारित  कर्ता है इसलिए आज हम Blog क्यों बनाये पर कई मुख्य Topics को बतायंगे जो सबसे अहम है। 

    • अगर आपको  ब्लॉग लिखने का फैशन है तो Blogging आपके लिए सबसे अच्छा माध्यम है जिसपर लिखकर आप दुनिया के किसी भी व्यक्ति तक अपने लेखन को पंहुचा सकते है। 
    • आज blog से पैसे कमाने के लिए भी बनाते है जिसको बना के और पोस्ट लिखकर लाखो लोग खूब पैसे कमा रहे आज के समय मे। 

     Best Blogging platform

    आज के समय में Blog बनाने के वैसे तो कई site है लेकिन हम आपको सबसे अच्छे site के बारे में बताएँगे और एक Free Blogging Platform पर Website Banana भी बताएँगे और आपको ब्तायंगे की किस प्लेटफार्म पर आपको फायदा है Blog बनाने मे। आप blogger और WordPress से free मे blog बना सकते हैं। 

    Blogger site एक फ्री Blogging Platform है जिसका domain बिलकुल free है साथ में इसकी होस्टिंग भी बिलकुल फ्री है जो Google Company का products है और सब कुछ Google ही देखता है आप को शुरुआत इसी site से ब्लॉग अकाउंट बनाना चाहिए। 

    अगर WordPress की बात करे तो इसमें आपको Domain name और Hosting के पैसे paid करना होता है इसमें आपको Blogging के लिए  चार्ज देना पड़ेगा आप किसी भी कंपनी से अपना domain और होस्टिंग purches कर सकते है। जैसे की godaddy, namechip, और बहुत सारे site है domin और hosting खरीद ने के लिए। 

    how to Create a Blog Free bloger site 

    आज हम Free Website Kaise Banaye में आपको सबसे अच्छे Free Blog बनाने के दो Best Blogging Platform के बारे में जानकारी देने वाले हैं ।Blogger और WordPress मे Free Website के लिए आपको  मे Blogger sugest करूंगा । 

    Blogger Par free Blog kaise banaye

    स्टेप-1 सबसे पहले आपको अपने Computer या Smartphone में chrome या और किसी browser  को Open करेंगे और उसमे search  कर करना है  आप नीचे screen देख सकते हैं।  www.blogger.com 

    Blogging kaise kare

    स्टेप – 2 Search करने के बाद आपको screen पर Create Your Blog लिखा दिखेगा उसपर आपको Click करना है ।

    Blogging kaise kare


     

    स्टेप – 3 अब आपको Google Account का ऑप्शन दिखेगा आप जिस google account से blogger account खोलना है उस अकाउंट को login करना है ।

     अब स्क्रीन पर आपके सामने Blog title का ऑप्शन दिखेगा आप इसमें जिस नाम से ब्लॉग बनाना चाहते है आपको अपना blog नाम डाल दे जैसे हमने निचे फोटो मे देख सकते हैं ।

    Blogging kaise kare

    स्टेप – 4 अब आपको next पर क्लिक करना है आपको new screen दिखेगा  जिसमे आपको Domain Name देना है जेसे की मेरा वेबसाइट का domin है आप अपने हिसाब से अपना domin नाम choice कर search करना है www.myhinditrickspeech.in या . com का domin use कर सकते है।   आपका domin name Unique और profosonal होना चाहिए जिससे आपको This blog address is available  show होगा उसके बाद आपको next पर क्लिक कर देना है । 

    Blogging kaise kare


    स्टेप-5 आगे Display में आपको अपना प्रोफाइल नाम (display name) दे देना है आप   अपना मर्जी के हिसाब से जो भी Display name देना चाहते है आप दे सकते हैं और और आपको Finish button पर क्लिक करना है । 

    Blogging kaise kare

    अब आपका Blog बनकर bloging करने के लिए reddy हो चुका है और आप अपने हिसाब से अपने Blog Editing कर  सकते है आपके मर्जी के हिसाब से , और उसके बाद आप भी अपनी पोस्ट लिखना शुरू कर सकते हैं। 

     Blog Se Paise Kaise Kamaye ka tarika 

    Blog से पैसे कमाने के बहुत सारे साइट है लेकिन हम आपको कुछ एसा Importent site के बारे में बतायंगे जिनसे आप लोग ज्यादा से ज्यादा पैसे  कमा सकते हैं ।

     Affiliate Marketing se Paise kaise kamaye ka tarika


    Blog से पैसे कमाने का  सबसे अच्छा affiliate marketing एक बहुत बढिय़ा तरीका है  अपने ब्लॉग पर आप, amazon, flipkart, snapdeal और किसी कंपनी से जुड़ कर  comapny के procduct को pramot या selling करके आप बहुत सारे पैसा कमा सकते हैं ।

     Google Adsense Se Paise se Paisa kamaye ka tarika 

    ब्लॉग से पैसा कमाने का सबसे  अच्छा तरीका यही है जिसके लिए आपको अपना ब्लॉग मे कुछ पोस्ट लिखने के बाद आप Google Adsense account बना कर अपने Blog से Connect कर देना है जिससे आपके Blog पर ads लगा कर आपके adsense से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं । 

    WordPress par free Blog banaye 

    WordPress पर Blog बनाने के लिए आपको 2 type के  मिलते है जिसमे आप Free Blog या Website बना सकते  हैं ।WordPress मे पैसे देके भी अपना ब्लॉग बना सकते है लेकिन आज के इस पोस्ट मे हम आपको free मे WordPress पर Free Blog बना के दिखाएंगे  ।

    स्टेप – 1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल  में अपने  chorem Browser को Open कर देना है और search बार मे आपको  आपको www.Wordpress.com लिख कर search करना है ।

    स्टेप – 2 अब आपके सामने Start Your Website का ऑप्शन show होगा आपको  simply से Click कर देना है ।

    स्टेप – 3 Next Step में आपको अपने जो भी email id WordPress अकाउंट से login करना चाहते हैं कर लेना है ।

      स्टेप – 4 लॉगिन होते ही आपके mobile screen के सामने आपको Domain Select करने का ऑप्शन  आयगा आप अपने Blog जिस नाम से Website को बनाना चाहते है वो नाम डाल कर अपना domin नाम Create कर सकते हैं ।

    स्टेप – 5  Domain Name Search होते ही निचे आपको आपके Domain नाम के साथ .Wordpress लिखा मिल जायगा क्योंकि ए जो domin नाम है बिलकुल फ्री है आप उस domin नाम को सेलेक्ट कर लेना है ।

    WordPress s मे अब आपका Free Blog बनकर reddy हो चुका है bloging के लिए अब आप  अपने Gmail Account खोलकर उसको email verify कर देना है  उसके बाद आप    WordPress par free Blog post लिख सकते हैं।

    WordPress Free Blog ko professional blog banaye

    WordPress में अपना ब्लॉग तो बना कर  reddy कर लेते है लेकिन हमको अपने Hindi Blogs को एक Profesional look देना है Blog भी बनाना बहुत जरुरी है जिससे आपके Website का Look अच्छा लगे और लोग आपके Blog पर इम्प्रेस हो, इसके लिए हमने कुछ point बनाये है। 
    • सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग के एक अछा templets सिलेक्ट करना है आपने ब्लॉग को प्रोफेशनल बनाने के लिए ।
    • Blog को और look देने के लिए आप सोशल मीडिया page अपने WordPress मे लगाना है 
    • Blog के लिए disclaimer, contact us , terms and conditions,about us, privacy policy page बनाना है । 
    • आप को costum domin को use करना है costom domin आप godaddy, namcheeep, और बहुत सारे साइट है आप domin purches कर सकते हैं । 

    अगर आप Blog से paise Kamaye की सोच रहे है तो इसलिए लिए आपको अपने Website को अच्छी profosonal Look देनी होगी जिससे आपको Google Adsense का Approval  आसानी से मिल सके और आप के google adsense aprovel होने के बाद आप Blog Se Paise Kama sakte है। 

    Mobile Se free Blogging kaise kare 

    दोस्तों क्या आप अपने मोबाइल से Blogging करने की सोच रहे है तो आप बिलकुल कर सकते है आज के समय में हम सबको पता है हर किसी के पास मोबाइल होता है , लेकिन आज सारे काम Mobile के जरिए भी ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हैं ।

    आज के दोर में Smartphone के लिए भी सभी App और Supportable Website market में मोजूद है जिसपर आप काम कर सकते है और हमें पता है मोबाइल पर काम करना बहुत आसान भी है हम जब चाहे काम कर सकते है ।

     Blog se fyda kiya hai 

    आज के समय में हम किसी भी काम को कर ले हमें use फायदे और नुक्सान जरुर होता है लेकिन कुछ काम ऐसे होते है जिनसे आपको नुकसान ने होकर सिर्फ फायदा ही होता है Blogging भी उसी में से एक है जिससे हमेशा आपको फायदा होगा। 

    • Blog से आप घर बेठे पैसे Earn कर सकते है बिना किसी इन्वेस्टमेंट के भी.
    • ब्लॉग से आपको एक ऑनलाइन Platform पर पहचान मिलती है.
    • आपका मानसिक रूप से ज्ञान बढ़ता है और ज्ञान को शेयर भी कर सकते है.
    • अगर आपको लिखने को शोक है तो आप Blog पर लिखकर Writer बन सकते है और खुद के blog या Books लिख कर Public कर सकते है.
    • आप blog   से दूसरे को को कुछ सीखने को मिलता है 
    • Bloging से आप का मनोबल और बढ़ जाता है। 

    Final words


    तो देखा दोस्तों   how to create free blog and earn money ब्लॉग create or eran money के बारे में बिस्तार से हिंदी मे जानकारी दी। अगर हमारे ए पोस्ट अछा लगा तो दोस्तों और सोशल मीडिया मे जरूर शेयर करे इसी तरह और जानकारी के लिए हमारे My hindi trick speech blog को follow करे social media  ,loan, digital marketing ,and government yojana जैसे जानकारी notification के जरिए पाने के लिए नीचे लाल रंग के bell icon को दबाये ताकि सभी notifications सबसे पहले मिले इस पोस्ट मे इतना ही फिर हाजिर होंगे और एक नई जानकारी के साथ ।जय हिंद जय भारत 


    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top